Gayal Mata Temple Asop : गायल माता का मंदिर जोधपुर जिले के आसोप में है । नागौर तथा जोधपुर से आसोप जाया जा सकता है। इस मंदिर में प्रतिदिन भक्तों का तांता लगा रहता है। जोधपुर व आसपास के क्षेत्रों में गायल माता के प्रति विशेष आस्था रखी जाती है। यहाँ यात्रियों के रहने व ठहरने की अच्छी व्यवस्था है।
Gayal Mata Temple Video HD :
गायल माता मंदिर का गर्भगृह और तीन देवियाँ
गायल माता मंदिर के गर्भगृह में तीन देवी प्रतिमाएं विराजमान हैं। दाहिनी और की सबसे बड़ी प्रतिमा चामुण्डा माता की है। चामुण्डा माता की प्रतिमा के समीप ही मध्य में गायल माता विराजमान हैं जो कि माहेश्वरी समाज में झंवर आदि गोत्रों की कुलदेवी हैं।
गायल माता की प्रतिमा के समीप विद्यमान सबसे छोटी प्रतिमा छाबला माता है जो कि खत्री / अरोड़ा समाज में कुलदेवी के रूप में पूजित हैं।
मंदिर का विशाल प्रांगण
गायल माता मंदिर के परिसर में प्रवेश करते ही सामने विशाल द्वार आता है इससे आगे बाईं ओर दो धर्मशालाएं बनी हुई हैं जिनके पास ही एक सुन्दर उद्यान बना है। यहाँ से आगे चलने पर बड़ी भोजनशाला स्थित है और उसके बाद मंदिर का कार्यालय आता है। और उसके बाद आता है मंदिर का अंदरूनी परिसर जहाँ गायल माता का मंदिर स्थित है। गायल माता के मंदिर के सामने की ओर हनुमानजी का मंदिर, मूंदियाड़ा माता का छोटा स्थान और एक हवन कुंड बना है। यह सब जानकारी विस्तृत रूप से आप ऊपर दिए गए video में देख सकते हैं।
स्तम्भ पर उत्कीर्ण शिलालेख
मन्दिर में गर्भगृह के बाहर की ओर दाहिनी तरफ के स्तम्भ पर शिलालेख अंकित है जिससे इस मंदिर के विक्रम सम्वत 1681 में निर्मित होने की जानकारी मिलती है।
Open timings of temple
Please tell me open timings of temple
How to go to Aso from Osiya and Asop from Jodhpur