Padhay Mata ka Chamatkar: “डाकुओं से रक्षा”

Miracle of Padhay Mata – Security from Bandits (डाकुओं से रक्षा)

people horse riding


        पाढ़ाय माता के चमत्कार को दर्शाता एक कथानक लक्खी बनजारे का है। उसने माताजी के मंदिर के चौक में पानी संग्रह के लिए हौज बनवाया । इस हौज में वर्षा का जल एकत्रित किया जाता है ।

कथानक यह है कि एक बार  लक्खी बनजारा अपनी बाळद (goods) लेकर जा रहा था । तभी उसके पीछे डाकू लग गये। बंजारा मंदिर में आकर रुका और माता के चरणों गिरकर स्तुति करने लगा । उसको पड़े पड़े आवाज आई ‘जा चला जा तेरा कोई अनिष्ट नहीं होगा।’ तब लक्खी बनजारे ने मान्यता माँगी, ‘हे माँ ! यदि आज मैं बच गया तो तेरे मन्दिर में मैं मेरे हाथ से टांका (Water Tank) बनवाऊंगा।’ यह कहकर वह चला गया। देवी की कृपा से डाकुओं की बुद्धि फिरी और वे दूसरी तरफ चले गये। बनजारा अपने नियत स्थान पर अपना माल रखकर वापस आया और उसने अपने हाथ से 16 खम्भे का टांका माता के मन्दिर में बनाया जो अभी भी मन्दिर के चौक में है तथा उसमें वर्षा का जल संग्रह किया जाता है।

 आगे पढ़िये पाढ़ाय माता के चमत्कार की कथा “जब अंग्रेज हुआ माता का भक्त ” >>

3 thoughts on “Padhay Mata ka Chamatkar: “डाकुओं से रक्षा””

Leave a Reply

This site is protected by wp-copyrightpro.com