नागौर जिले में बड़ी रियां ग्राम में केसरी माता का मन्दिर है जिसे स्थानीय लोग भीरदा / बिरदा माता के नाम से पूजते हैं। यह मन्दिर ग्राम के किले में अवस्थित है। यह माता कालिका माता का स्वरूप है। माता की चार भुजाओं में शस्त्र है तथा माता की सवारी सिंह पर है। मन्दिर हजारों वर्ष पुराना है।
Kesri Mata ki Jai… Bhirda Mata ki Jai