Shri Kale Dungar Rai Temple History in Hindi : आवड़ माता का यह मन्दिर जैसलमेर से 25 कि.मी. दूर हाढा के पास काले रंग की पहाड़ी पर बना हुआ है। मांड प्रदेश की भाषा में पहाड़ी को डूंगर कहते हैं इसलिए यहाँ मंदिर काला डूंगरराय का मंदिर कहलाता है और आवड़ आदि देवियां डूंगरेचियां कहलाई। सिंध प्रदेश के नष्ट होने के बाद आवड़ आदि देवियां अपने माता पिता के साथ पुनः अपने राज्य लौट आई। जिस गांव में वे रुकी वहाँ के लोगों ने उनका स्वागत कर गांव का नाम आइता रखा। तथा देवी भगवती ने गांव के पास स्थित काले डूंगर को अपना निवास बनाया जो काले डूंगरराय के नाम से प्रसिद्ध हुआ। यहां इनके चमत्कारों की प्रसिद्धि हुई। संवत् 1998 में महारावल जवाहरसिंह ने यहाँ मंदिर का निर्माण करवाया। यहां माघ, भाद्रपद व नवरात्रि में विशाल मेला भरता है।
आवड़ माता के अन्य प्रसिद्ध स्थल
तनोट माता मन्दिर, जहाँ पाकिस्तान के गिराए 300 बम भी हुए बेअसर >>Click here
घंटियाली माता (जैसलमेर) – पाकिस्तानी सैनिकों को माँ ने दिया मृत्यु-दण्ड>>Click here
श्री देगराय मन्दिर (जैसलमेर)- यहां रात को सुनाई देती है नगाड़ों की आवाजें>>Click here
काली डूंगराय आहड़ माताजी को शत-शत कोटि सादर प्रणाम
परिचय आरती पूजा- विधि और मान्य