bandhar-mata-tana-village-chittorgarh

बंधर माता मन्दिर, तानागांव-चित्तौड़गढ़ Bandhar Mata Temple Tana Village

Bandhar Mata Temple Tana Village : बंधर माता का मन्दिर राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के तानागांव में एक पहाड़ी पर अवस्थित है। मन्दिर में बंधर माता की प्रतिमा के साथ ही उनकी बहन तथा भैरूजी की प्रतिमा भी प्रतिष्ठापित है। नवरात्र में नवमी के दिन यहाँ विशाल मेले का आयोजन होता है। दूर-दूर से श्रद्धालु उपासक यहाँ माताजी के मन्दिर में माथा टेकने व आशीर्वाद पाने आते हैं।

bandhar-mata-tana-village-chittorgarh
Bandhar Mata Tana Village

बन्धर माता माहेश्वरी समाज में सोमानी, मोदानी, गदईया, व छापरवाल खांपों की कुलदेवी है। यदि आप भी बन्धर माता को अपनी कुलदेवी के रूप में पूजते हैं तो कृपया Comment Box में अपने समाज गोत्र आदि विवरण लिखें।

कैसे पहुँचे ?

उदयपुर से चित्तौड़गढ़ के रास्ते पर एयरपोर्ट रोड़ पर मोमार गांव से आगे 10 किलोमीटर दूर बायीं ओर अकोल जाने वाली सड़क पर ताना गांव पड़ता है। इसी गाँव में पहाड़ी पर मन्दिर है।

मन्दिर स्थल तक पहुँचने के लिए वाहन सहजता से उपलब्ध हैं। तानागांव की उदयपुर से दूरी लगभग 70 किलोमीटर है।

Bandhar Mata Temple on Map

23 thoughts on “बंधर माता मन्दिर, तानागांव-चित्तौड़गढ़ Bandhar Mata Temple Tana Village”

  1. लक्ष्मी नारायण सोमानी
    नयी दिल्ली
    Phone no.9818982392

    Reply
  2. जय माता की
    माताजी की तिथि क्या है यह बताने की कृपा करें आपका बहुत बहुत धन्यवाद ।

    Reply

Leave a Reply

This site is protected by wp-copyrightpro.com