दौसा (Dausa) से लगभग 9-10 कि.मी पूर्व में स्थित भाण्डारेज (Bhandarej) पुरातात्विक (Archiological) महत्त्व का एक प्राचीन कस्बा है जिसका महाभारत कालीन भद्रावती नगर (Bhadrawati Nagar) से तादात्म्य (Identification) किया जाता है । यहाँ पर प्राचीन गढ़ और विशाल बावड़ियों (Stepwells) के अलावा भण्डानमाता (Bhandan Mata) का प्राचीन मन्दिर है जो वर्तमान में भग्न (Fractal) रूप में है । भण्डानमाता मन्दिर के प्रांगण (Countryard) से पुरातत्व विभाग के अन्वेषण दल (Exploration Team) को ईसा की प्रथम शताब्दी के लगभग निर्मित तीन प्रतिमाएँ, बौद्ध स्तूप के पुरावशेष (Relics), स्तम्भ आदि मिले हैं ।
Bhandarej ki Bhandan Mata ki Jai
Can you please tell me, where did you get all this information about Bhandan Mata.