Bhandan Mata Bhandarej Dausa

Bhandan Mata Bhandarej, Dausa

दौसा (Dausa) से लगभग 9-10 कि.मी पूर्व में स्थित भाण्डारेज (Bhandarej) पुरातात्विक (Archiological) महत्त्व का एक प्राचीन कस्बा है जिसका महाभारत कालीन भद्रावती नगर (Bhadrawati Nagar) से तादात्म्य (Identification) किया जाता है । यहाँ पर प्राचीन गढ़ और विशाल बावड़ियों (Stepwells) के अलावा भण्डानमाता (Bhandan Mata) का प्राचीन मन्दिर है जो वर्तमान में भग्न (Fractal) रूप में है । भण्डानमाता मन्दिर के प्रांगण (Countryard) से पुरातत्व विभाग के अन्वेषण दल (Exploration Team) को ईसा की प्रथम शताब्दी के लगभग निर्मित तीन प्रतिमाएँ, बौद्ध स्तूप के पुरावशेष (Relics), स्तम्भ आदि मिले हैं ।

Anciant Sculptures at Bhandan Mata Temple Bhandarej, Dausa
Bhandan Mata Temple Bhandarej, Dausa

2 thoughts on “Bhandan Mata Bhandarej Dausa”

Leave a Reply

This site is protected by wp-copyrightpro.com