Ghatwasan Mata Temple Gudhachandar Ji : घटवासन माताजी का धाम राजस्थान के करौली जिले में करौली से लगभग 65 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में तथा दौसा से लगभग 54 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में स्थित है। गुढ़ाचन्दरजी नामक स्थान पर विराजित यह धाम अत्यंत रमणीय है। सिन्दूर में लिप्त माँ घटवासन की प्रतिमा के दर्शन पाकर भक्त कृतार्थ होते हैं।
डॉ. रघुनाथ प्रसाद तिवारी ने अपनी पुस्तक ‘मीणा समाज की कुलदेवियाँ’ में घटवासन माता के बारे में इस प्रकार विवरण दिया है-
” धार्मिक साधनाओं में ‘घट’ का कई प्रकार से उपयोग होता है। सुबह कृत्यों में वरुण (जल तथा नीति के देवता) के अधिष्ठान के रूप में घट की स्थापना होती है। नवरात्र के दुर्गा पूजनारम्भ में घट की स्थापना कर उसमें देवी को विराजमान किया जाता है। इसी कारण इसे घटवासन के नाम से सम्बोधित किया गया है। अतः घटवासन माता दुर्गा का रूप है जिसने असुरों का नाश किया था।
घटवासन माता का एक मंदिर गुढ़ा चन्द्राजी में है। मंदिर में दौसा,सिकंदरा,गीजगढ़ होते हुए भक्त माता के दर्शनार्थ गुढ़ा चन्द्राजी जा सकता है। चार भुजा धारी माता का स्वरूप है तथा माता सिंहारूढ़ है। मूर्ति स्थापना के सम्बन्ध में कोई निश्चित साल संवत् नहीं है, इसे सदियो पुराना मंदिर माना जाता है।
Ghatwasan Mata Mandir Video
घटवासन माता के रमणीय पावन धाम का यह वीडियो अवश्य देखें –
ऐसा बताया गया है कि चौहान शासक द्वारा माता को लगभग बीस बीघा जमीं भेंट की गई थी।
माता के मंदिर के चारों ओर जलाशय हैं तथा जाल व घोक के पेड़ बहुतायत में पाए जाते। माता का मंदिर हजारों वर्गफीट में निर्मित है उसकी ऊँचाई भी लगभग सौ फिट बताई जाती है। मंदिर का निर्माण मीणा समाज के महर गोत्रीय मीणाओं द्वारा कराया गया है तथा इसी गोत्र के मीणे माता की पूजा-अर्चना करते हैं।
मीणा समाज के महर गोत्र (Meena Samaj – Mahar Gotra Kuldevi) की यह कुलदेवी है। मीणा समाज के अतिरिक्त अन्य समाज के भक्तों द्वारा भी माता की श्रद्धापूर्वक पूजा-अर्चना की जाती है। माता के सात्विक भोग ही अर्पित किया जाता है। समय-समय पर मीणा समाज एवं अन्य समाज के व्यक्तियों द्वारा मंदिर का जीर्णोद्धार कराया जाता है।
मंदिर की व्यवस्था हेतु प्रबंध कमिटी का गठन किया गया है जो रजिस्टर्ड संस्था है।”
Ghatwasan Mata HD Photo for Puja Download Link:
कृपया ध्यान दें –
यदि आप घटवासन माता को कुलदेवी के रूप में पूजते हैं तो कृपया Comment Box में अपना समाज व गोत्र की जानकारी अवश्य लिखें।
Ghatwasan mata
My name is Shubham meena mera gotra Mehra samaj meena kuldevi MAA ghatvashan jai maa ghatwashan mp rajagh
ghatwasan mata
Ghot ….mehar
Tel….Babai
Dist….Hoshangabad
M.P.
Pin…461661
Rinku Meena (mehar)
Jai Ghatwasan Maiyya Ji Ki Jai Ho Jai Ho
Jay Ghatvasan Devi
9907848444
आपसे निवेदन है कि घट वासन मैया को कैसे पूजा जाता है,
और मुंडन कैसे होता है,
जो राजस्थान से मीणा मेहर गौत्र से हो वो मुझे जानकारी दे,
में मध्यप्रदेश के सीहोर जिले की बुदनी तहसील के ग्राम जहानपुर से हूं।।
आप सभी पर घट वासन देवी सदा सुखी रखे।।
Vishal meena gotra mehar
Manish Kumar Meena – gotra Mehar
From -berooj , padampura/doongrikapura village
Jai maa ghatwashan
Deependra Meena Mahar
Jai Ghatwaasan Mata
Rengaspura nadoti Karauli
Jai maa ghatvasan Devi
Ravi Maher
Karauli (Raj.)
Meena ji
Jai Ghatwasan mata
M bairwa samaaz se hu mera gotr bhi mehar h
Kya m inhe kuldevi mankar pooja kar sakta hu
Jai Ghatwasan Mata ki
ग्राम घाटवा तहसील नांवा जिला नागौर में भी बहुत पुराना घटवासन माता का मन्दिर है, यह मंदिर अतिप्राचीन है यह सीकर-दांतारामगढ़ रोड पर छोटी सी पहाड़ी पर निर्मित है।क्या यह माणतवाल मीणा जाति की कुलदेवी है?कृपया बताये
Tr रितेश मीणा
गोत्र – महर
तह. छबड़ा
जिला- बारा
राजस्थान
JAI MAA GHATWASAN