सरसामाता (Sarsa Mata) प्राचीन और प्रसिद्ध मन्दिर अलवर जिले (Alwar District) में गोला का बास (Gola Ka Bas)से टहलाँ (Tahla) जाने वाले सड़क मार्ग पर स्थित है । दौसा (Dausa- Rajasthan) से यह लगभग 30 कि.मी. दूर है । सरसामाता की प्रतिमा एक चट्टान (Rock) पर बनी है तथा गुफा (Cave) के भीतर अवस्थित (Located) है । सरसामाता का मन्दिर पहले एक तिबारे के रूप में था तदनन्तर श्रद्धालुओं द्वारा बनाए गए मन्दिर ट्रस्ट ने इस देवी मन्दिर परिसर में बड़े पैमाने पर विकास कार्य करवाकर तथा नानाविध पेड़ पौधे लगाकर इसे मनभावन पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया है । सरसामाता की बहुत लोकमान्यता है तथा वर्ष पर्यन्त श्रद्धालु देवी मन्दिर की पदयात्रा, रात्रि जागरण, सवामणी, गोठ आदि आयोजनों द्वारा सरसामाता के प्रति अपनी आस्था प्रकट करते हैं।
Narayani Mata Alwar नारायणी माता (Narayani Mata) का मन्दिर भारतवर्ष में सैन समाज (Sain Samaj) से जुड़ा एकमात्र मन्दिर है। सती नारायणी माता सैन समाज की कुलदेवी के रूप में पूजी जाती है। नारायणी माता का मंदिर राजस्थान के अलवर जिले में अमनबाग (Amanbagh) से 14 K.M. दूर सरिस्का राष्ट्रीय…
अलवर जिले (Alwar District) में कठूमर (Kathumar) पंचायत समिति में लक्ष्मणगढ़ (Laxmangarh) से लगभग 10 कि.मी. पहले बहतूकला गाँव में एक ऊँचे और विशाल पर्वत शिखर पर धोलागढ़ देवी (Dholagarh Devi) का भव्य मन्दिर स्थित है । देवी का यह प्राचीन मन्दिर जिस पर्वत पर स्थित है वह धोलगिरी (Dholgiri)…
Bhandan Mata Bhandarej, Dausa दौसा (Dausa) से लगभग 9-10 कि.मी पूर्व में स्थित भाण्डारेज (Bhandarej) पुरातात्विक (Archiological) महत्त्व का एक प्राचीन कस्बा है जिसका महाभारत कालीन भद्रावती नगर (Bhadrawati Nagar) से तादात्म्य (Identification) किया जाता है । यहाँ पर प्राचीन गढ़ और विशाल बावड़ियों (Stepwells) के अलावा भण्डानमाता (Bhandan Mata)…
Sarsa Mata ki Jai… Gola ka Bas vali Sarsa Mata
Comment *sir chura ki kuldevi haripriya mata ka mandir kaha h pls btana
गोला नाई समाज की कुल देवी कोन है पूरा विवरण दे।
Sarsa Mata Bhangarh ki purana katha mangal path ke liye sampurn jankari dene ki kripa kare plz……
Barotia gotra brijwasi nai samaj ki kuldevi kon he pura vivaran de